बेटे ने पिता के ऊपर किया ईंटों से प्रहार हुऐ गंभीर घायल

इटावा-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला गाड़ीपुरा में पुत्र ने पिता को ईंटों से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। घायल पिता को अन्य पुत्र जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख सैफई अस्पताल को रिफर किया सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल को सरकारी एंबुलेंस से सैफई भेजा। सैफई डाक्टरों के मुताबिक घायल की हालत काफी नाजुक बताई गई है।कोतवाली के मुहाल गाड़ीपुरा निवासी राम सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह को उसके बेटे निशान्त ने शराब के नशे में ईंटों से प्रहार कर घायल कर दिया उसके अन्य पुत्र प्रशांत, सुशान्त, रिषीकान्त जिला अस्पताल ले गये डाक्टर ने हालत गंभीर देख सैफई के लिए भेजा।

Please follow and like us:
Pin Share