परम पूज्य पट्टाचार्य 108 श्री योगीन्द्र सागर महाराज साहब के करकमलों से स्थापित श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ पदमावती शक्तिपीठ मन्दिर नसिया जी में शरद नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक नवरात्रि विधान महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रातःकाल 7.30 बजे भगवान का पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं विधान संगीतमय वातावरण में सम्पन्न होगा। प्रतिदिन माँ पद्मावती का महाश्रृंगार एवं महाअर्चना पूर्ण भक्ति भाव से सम्पन्न होगी । विधान महोत्सव का शुभारम्भ दिनांक 22 सितम्बर को ध्वजारोहण के साथ होगा तथा कार्यक्रम के अन्त में दिनांक 02 अक्टूबर को विघ्ननाशक हवन सम्पन्न होगा । तदुपरान्त श्री जी की रथयात्रा एवं माँ पदमावती की शोभायात्रा सम्पूर्ण नगर का भ्रमण कर नसिया मन्दिर में समाप्त होगी। इसके उपरान्त सभी माँ भक्तों का वात्सल्य भोज का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि इस शक्तिपीठ की स्थापना योग विद्या मार्तण्ड, प्रवचन केशरी, राष्ट्र संत चतुर्थ पट्टाचार्य 108 श्री योगीन्द्र सागर महाराज के करकमलों से वर्ष 2007 में की गई है। यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। प्रतिवर्ष शरद नवरात्रि में नवदिवसीय विधान महोत्सव का विशाल आयोजन सकल जैन समाज एवं योगी परिवार भिण्ड द्वारा किया जाता है।
भगवान पार्श्वनाथ पदमावती शक्तिपीठ मन्दिर नसिया जी में शरद नवरात्रि के अवसर 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नवरात्रि विधान महोत्सव का भव्य आयोजन होगा
