दतिया इंदरगढ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने बाले 3 आरोपियो को पकड़ा

दतिया।पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम ने 3 आरोपियो को पकड़ा कव्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं जिन्दा राउण्ड एवं एक मोटरसाईकिल काले रंग की जप्त की गई। दरअसल 17 सितम्बर को वार्ड क्रमांक 4 इंदरगढ में 4 व्यक्तियो व्दारा कट्टे से हवाई फायर करने एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना इंदरगढ में अपराध कर विवेचना में लिया गया।इसी क्रम में 18 सितम्बर को घटना कारित करने बाले आरोपी-रोहित उर्फ शोट चौहन नि0 इंदरगढ ,नफीस खान पुत्र कल्ले खान नि0 सपा पहाड़ दतिया, तोफिक खान पुत्र मुन्ना खान नि0- सपा पहाड़ दतिया को सैनपुरा का डेरा ग्वालियर रोड इंदरगढ से पकड़ा कव्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं जिन्दा राउण्ड एवं एक मोटरसाईकिल काले रंग की जप्त की गई।सराहनीय भूमिका – निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना प्रभारी इंदरगढ , प्रआर रामनिवास गुर्जर , आर मंजेश त्यागी , आर भानु कौरव , आर पंकज उदैनिया , आर केशव रजक, आर चालक प्रमोद गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

Please follow and like us:
Pin Share