दतिया।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया मे भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत ब्याख्यान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया l महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ जयश्री त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया l ब्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन से हुआ l कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ दीपिका दीक्षित ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की lकार्यक्रम मे विशिष्ट वक्ता के रूप मे डॉ राकेश पाठकउपस्थित रहे।डॉ पाठक ने बृक्षो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा वृक्ष जीवन का आधार है और इनका संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। मुख्य वक्ता के रूप मे वनस्पति शास्त्र की डॉ चारु सिंह रही उन्होंने प्राचीन और आधुनिक तकनीक के संयोजन से पर्यावरण संरक्षण की बात कही lअध्यक्ष की आसन्दी से वनस्पति शास्त्र की विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने पर्यावरण असंतुलन पर चिंता जाहिर की और छात्रों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण मे अपना योगदान अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से दे।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के डॉ राहुल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार डॉ राममिलन केवत ने कियाlइस अवसर पर महाविद्यालय के इको क्लब के सदस्यों में से डॉ एम चंद्रशेखर, आशीष राहुल एवं इको क्लब के छात्र छात्राओं के साथ शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वच्छ पर्यावरण ही है स्वस्थ जीवन का आधार- डॉ.चारु सिंह
