रक्तदान शिविर में संयुक्त कलेक्टर दम्पत्ति ने किया रक्तदान,आमजन से भी की अपील
—————————————————————-
दतिया।‘‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान को लेकर न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर दम्पत्ति ऋुति अग्रवाल एवं लोकेन्द्र सरल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा की उपस्थिति में रक्तदान किया। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी रक्तदान करने की अपील की। शिविर में डॉ. कल्पित अग्रवाल, स्टाफ नर्स रश्मि दीक्षित, लैब टैक्नीशियन वीरेन्द्र एवं अन्य स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।उल्लेखनीय है कि जिले में ‘‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर से हो गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक संचालित होगा। इस बीच जिले भर की स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर आयोजित होंगे
स्वस्थ्य नारी,सशक्त परिवार’’ अभियान के तहत न्यू कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर आयोजित
