भिण्ड 13 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भिण्ड जिला विकास सलाहकार समिति का गठन हुआ है। जारी आदेश अनुसार समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल उपाध्यक्ष होंगे। इसी के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री राकेश शुक्ला, सांसद संसदीय क्षेत्र भिण्ड, विधायक भिण्ड, विधायक अटेर, विधायक लहार, विधायक गोहद, अध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिण्ड, अध्यक्ष जनपद पंचायत भिण्ड, अध्यक्ष जनपद पंचायत अटेर, अध्यक्ष जनपद पंचायत लहार, अध्यक्ष जनपद पंचायत मेहगांव, अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहद, अध्यक्ष जनपद पंचायत रौन सदस्य होंगे। साथ ही समिति में प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित 18 सदस्यों में समाजसेवी श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, समाजसेवी श्री राजीव गुप्ता, समाजसेवी श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, समाजसेवी डॉ रमेश दुबे, समाजसेवी श्री मनोज अनंत, समाजसेवी श्री राजेन्द्र शर्मा उर्फ राजे, समाजसेवी श्री रविसेन जैन, समाजसेवी श्री कोक सिंह नरवरिया, समाजसेवी श्रीमती संगीता कौशल, समाजसेवी श्रीमती कृष्णकांता तोमर, किसान श्री रामबीर यादव, किसान श्री देवेन्द्र बघेल, किसान श्री रामकुमार कौरव, किसान श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर, व्यापारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, व्यापारी श्री सर्वेश सिंह कुशवाह, एडवोकेट श्री मायाराम शर्मा, एडवोकेट श्री अमृतपाल बचेल शामिल हैं। जिला कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव होंगे।
जिला स्तर के सभी विभाग प्रमुख यथा पुलिस, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण विभाग आदि को आवश्यकतानुसार आमंत्रित किया जावेगा।
जिले की जनता, जनप्रतिनिधियों व अन्य हितधारकों को जरूरतों और सुझावों के अनुसार जिले की दीर्घकालीन विकास की योजनाएं बनाना। जिले के परम्परागत कौशल को चिन्हित कर प्रधानमंत्री के “बोकल फॉर लोकल” के सिद्धान्त के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देते हुये जिले की समृद्धि का रोडमैप तैयार करना। जिले की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के सुझावों पर विचार करना। जिले में स्थानीय प्रयासों से प्रचलित नवाचारों को योजना रूप में मूर्त रूप देना। जिले में रोजगार सृजन एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्यों के संबंध में सुझाव देना। उद्योग, व्यापार, जल संरचनाओं के संरक्षण, निर्यात, कृषि, खनिज, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में जिले की कार्ययोजना हेतु सुझाव देना समिति के उद्देश्य एवं कार्य होंगे।
मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति का हुआ गठन

