सिंघावली कचोरा रोड पर श्री हनुमान मंदिर मे भागवत सुनने को उमरा जन सैलाब

इटावा -परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई” एक प्रसिद्ध चौपाई है जो गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखी है। इसका अर्थ है कि दूसरों की भलाई करने के समान कोई श्रेष्ठ धर्म नहीं है और किसी को दुःख पहुँचाने के समान कोई नीच या अधर्म नहीं है। इस चौपाई का विस्तार से अर्थ:
परहित सरिस धर्म नहीं भाई: इसका भावार्थ यह है कि दूसरों की भलाई करना ही सबसे बड़ा धर्म है। निस्वार्थ भाव से दूसरों के लिए जो कार्य किया जाता है, वह व्यक्ति को सच्चा धर्म या पुण्य का मार्ग दिखाता है। परपीड़ा सम नहीं अधमाई: इसका मतलब है कि किसी को कष्ट पहुँचाना, किसी को दुख देना, या किसी का नुकसान करना सबसे बड़ा अधर्म है। इस तरह का काम करने वाला व्यक्ति समाज में और ईश्वर की दृष्टि में नीच होता है। परोपकार और दूसरों की सेवा जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। दूसरों को पीड़ा पहुँचाना सबसे बड़ा पाप है। उक्त प्रवचन श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन करता राज्ऋषि श्री बजरंग शरण जी बालाजी धाम बंथरी भिंड ने भागवत कथा पंडाल श्री हनुमान मंदिर सांगावली कचोरा रोड इटावा में उमड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहे भागवत कथा संयोजक सचिव धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि भागवत कथा 14 सितंबर रविवार से कलश पूजन के साथ प्रारंभ हुई थी आज भागवत कथा में सरस कथा वाचक आचार्य श्री वेद नारायण दीक्षित वृंदावन धाम मथुरा प्रेरणा स्रोत संत श्री 1008 महेंद्र जगदीश आनंद जी महाराज श्री श्री 1008 श्री दयानंद जी महाराज के सानिध्य में चल रही भागवत कथा जिसके मुख्य परीक्षित श्रीमती राजपति देवी एवं ठाकुर मुकुट सिंह भदोरिया के द्वारा भागवत कथा की आरती उतारी जाती है व्यवस्थापक के रूप में ठाकुर श्यामवीर सिंह भदोरिया रामवीर सिंह भदोरिया राजवीर सिंह भदोरिया रणजीत सिंह भदोरिया शिव दुलारे चौधरी राकेश कुमार पाठक रूप सिंह भदोरिया अरविंद सिंह भदौरिया अरुण कुमार सिंह सुशील कुमार आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं भागवत आचार्य का आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने फूल मालाओं से पहनकर पगड़ी द्वारा सम्मान किया सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला जिला प्रभारी रवि पोरवाल जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार पाल शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा प्रांतीय सदस्य राहुल चौहान उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष मेजर पांडे जिला उपाध्यक्ष अभिषेक दिक्षित आदि प्रमुख रूप से शामिल है

Please follow and like us:
Pin Share