इटावा(जसवंत नगर)- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव नगर के जैन मोहल्ले में जैन समाज के बीच पहुँचे। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष राजेश जैन, मंत्री गोल्डन जैन तथा कोषाध्यक्ष तन्मय जैन ने समाज के वरिष्ठ सदस्यों संजय जैन, शिवकांत जैन, विनोद जैन के साथ मिलकर दुपट्टा उढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान अतुल बजाज ने पार्टी संबंधी विशेष वार्ता की और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की।इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर, सुभाष गुप्ता, गोपाल गुप्ता सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।जैन समाज की ओर से अनुपम जैन, मणिकांत जैन, मोहित जैन, आशीष जैन, विवेक जैन, सतेंद्र जैन, पंकज जैन, मनोज जैन, दीपक जैन, आलोक जैन, रोहित जैन, अभिषेक जैन, विनीत जैन, अनुभव जैन, राजकमल जैन, अंकुर जैन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस दौरान श्री यादव पदमचंद जैन के आवास पर भी पहुँचे और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया।इस दौरान उन्होंने अपने पुराने अनुभव साझा किए और कहा कि जैन समाज का समाजवादी पार्टी से वर्षों पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। उन्होंने युवाओं को आगे आकर पार्टी हित में काम करने का आह्वान किया और आश्वासन दिया कि नगर स्तर पर जैन समाज को पार्टी में अहम पदों पर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात दोहराई और एक परिवार की तरह मिलकर संगठन को मज़बूत करने पर बल दिया।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का जैन समाज में भव्य स्वागत
