जसंवतनगर(इटावा)-दसलक्षण पर्व के पावन अवसर पर महावीर दिगम्बर जैन मंदिर लधुपुरा में सभी लोगों ने भगवान की शांति धारा अभिषेक कर। दस दिन पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की और वही साथ में ही हमारे समाज।के वीरेन्द्र कुमार जैन उर्फ (दादा) उन्होंने पूरे सोलह कारण व्रत दिए .और हमारे समाज की कुछ महिलाएं उत्तम व्रत धारण वेला किया। जिसमें बिंदु जैन. अनीता जैन. सीमा जैन. रेखा जैन . सुनीता जैन. निशू जैन. और दशलक्षण महापर्व समापन पर महावीर दिगंबर जैन मंदिर में सभी लोगों को फल वितरण किये गये समस्त दिगंबर जैन समाज की तरफ से !भगवान के दस दिन अभिषेक करने का सौभाग्य भाग्य वीरेन्द्र कुमार जैन. देवेंद्र कुमार जैन नरेश जेन राकेश जैन अनिमेश जैन (बिट्टु) अभिनव जैन रजत जैन सुरेन्द्र जैन विजय कुमार जैन सत्येन्द्र जैन (टींकू) अतुल जैन . बंटू जैन रूपांसू जैन विशाल जैन सोजल जैन राहुल जैन को मिला
जसंवतनगर के लधुपुरा जैन मंदिर दशलक्षण महापर्व के समापन पर किये फल वितरित
