दिनाँक 08-09-2025 को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार ,आबकारी उपायुक्त संदीप शर्मा के निर्देशन,सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सिकरोदा हाइवे, शिवपुरी लिंक हाईवे, बेला की बाबड़ी हाईवे एवं गिरवाई नाका रोड पर अवस्थित कॉलेज एवं स्कूलों (मालवा कॉलेज, ITM यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, 7i वर्ल्ड स्कूल, G. D. Goenka पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल)के निकटतम अवस्थित होटल एवं ढाबा ( बैठक फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा, रॉयल रेस्टोरेंट, ब्लू स्टार फॅमिली रेस्टोरेंट, न्यू पाल ढाबा एंड रेस्टोरेंट, अमरनाथ ढाबा, बाबा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट, महाकाली कुशवाहा ढाबा ) पर अवैध मदिरा विक्रय एवं मद्यपान करने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 36(a) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर डबरा क्षेत्र में अवैध मदिरा की सूचना पर गढ़ी बंजारे का पुरा, गुंजार कंजर डेरा, लंका का डेरा, बडेरा कंजर डेरा पर मय आबकारी बल के दबिश दी जहाँ मौके गड्डे में कुल 5000 kg गुड़ लहान बरामद हुआ मौके पर गुड़ लहान का सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया|आरोपीगण के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)च का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया|
उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी द्वारा कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी राजेश तिवारीके निर्देशन में व्रत प्रभारी उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा , सूचि जैन तथा मुख्य आरक्षक सुरेश पाराशर, आरक्षक उत्तम दीक्षित,अशोक शर्मा, कपिल गूगनानी, अशोक जाटव, अंजू खोईया, नर्मदा जाटव, मनोज यादव, राहुल त्यागी,प्रदीप हिंडौनिया,मातादीन धाकड़,पुष्पेंद्र, राधा दांगी,राधा चौहान,निधि पंत, नीतू राजावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।