इटावा सपा अल्पसंख्यक सभा का बड़ा फैसला हसनैन वारसी ‘हनी’ बने जिला कोषाध्यक्ष

इटावा-समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई ने एक अहम संगठनात्मक निर्णय लेते हुए हसनैन वारसी उर्फ ‘हनी’ को जिला कोषाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। यह नियुक्ति समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फरहान शकील द्वारा की गई इसी क्रम में, जिलाध्यक्ष फरहान शकील ने दरगाह शरीफ़ ख़ान खाँ कटरा साहब खाँ, में एक शुभ अवसर पर हसनैन वारसी को पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। इस नियुक्ति को पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय समुदाय के बीच एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है जिलाध्यक्ष फरहान शकील ने इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए कहा कि हसनैन वारसी के अनुभव और क्षमता पर पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि वह पार्टी के वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी का निर्वहन कुशलतापूर्वक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय पार्टी को मजबूत करने और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच और अधिक सक्रियता से कार्य करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

Please follow and like us:
Pin Share