संकट के समय में आपका सेवक सदैव साथ रहेगा : ऊर्जा मंत्री तोमर

ग्वालियर 07 सितंबर 2025/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 4 में जनसमस्याओं का निरीक्षण करते हुए उनका स्थल पर ही समाधान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, विद्युत वितरण कम्पनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने इस भ्रमण के दौरान उप नगर ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर क्षेत्र, स्टोर एरिया, ओमनगर, विनय नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, विद्युत, सड़क और सीवर व्यवस्था का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आपके संकट की घड़ी में हमेशा आपका यह सेवक साथ खड़ा रहेगा। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

Please follow and like us:
Pin Share