परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

इटावा- प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2025) के दृष्टिगत जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा ब्रीफिंग करते हुये बताया गया कि किसी भी प्रकार का कोई भी गैजेट(पर्स), प्रतिबंधित वस्तु इत्यादि परीक्षा केंन्द्रों में नहीं जायेगी एवं परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं, पुलिस बल की ड्यूटी, यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया।एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा अवधि में केन्द्रों के आसपास किसी प्रकार की भीड़भाड़ न होने पाए एवं यातायात सुचारू रूप से चलता रहे ।इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Please follow and like us:
Pin Share