एस आई आर फार्म भरवाने का लगवाया 13 वाँ कैम्प-वरिष्ठ भाजपा नेता शरद

इटावा- एस आई आर फार्म भरवाने हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर लगातार 13 वां कैम्प लगवाया, जिसमें अब तक जिन लोगों ने फार्म भरकर जमा नहीं किए हैं उनके फार्म भरवाकर जमा कराये गये और आनलाइन फीडिंग कराई गई ।
इस अवसर पर भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि एस आई आर सभी देशवासियों के हित में है इससे बाहरी व्यक्तियों की पहचान के साथ – साथ व्यवस्थित वोटर लिस्ट प्राप्त होगी, जो बाहरी लोग देश में अवैध रूप से रह रहे हैं और देश के संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं उनकी भी पहचान हो सकेगी इससे 140 करोड़ भारतवासियों को देश के संसाधनों पर पूरा हक मिलेगा जिसे बाहरी लोग यहां रहकर लूट रहे हैं। जो पार्टियां एस आई आर का विरोध कर रही हैं उनकी मानसिकता जनता जान चुकी है। और लगातार विरोधी पार्टियां मुंह की खा रहीं हैं शरद बाजपेयी ने कहा कि जब से एस आई आर का कार्य शुरू हुआ है तभी से घुसपैठिये बेचैन है और देश छोड़कर भाग रहे हैं । देशहित में ये बहुत अच्छा कार्य हो रहा है । जिन लोगों के फार्म अभी तक नहीं भरे थे आज उन्हें बुलाकर फार्म भरवाकर जमा कराने के साथ साथ आनलाइन फीडिंग भी करवाई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी, नवनीत जैन, अन्नू दीक्षित, अनुभव, राजू जैन, प्राची सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share