चोरों ने लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात नकदी चुराई पुलिस जाँच मे जुटी

भरथना इटावा- सोमवार की सुबह कस्बा के मुहल्ला राजागंज में अज्ञात बदमाशों ने दो घर व एक ब्यूटी पार्लर दुकान समेत तीन स्थानों पर ताले तोड़कर लाखों रुपए कीमती सोने.चांदी के आभूषणए नगदी आदि पार करके चोरी की घटना को अंजाम दिया है। राजगंज में एक रात में आसपास तीन चोरियों की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
अज्ञात बदमाशों ने बीती रात्रि पहली चोरी विनोद शुक्ला पुत्र जयकृष्ण शुक्ला सुबह 3ः50 बजे रोज की तरह अपनी पत्नी गीता शुक्ला के साथ टहलने निकले थे। इसी बीच बदमाशों ने घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। घर के अन्दर अकेली सो रही पुत्रवधु नेहा शुक्ला को कुछ आवाजें सुनाई दी। जिस पर जैसे ही नेहा ने आवाज लगाईए इसी बीच घर में घुसे अज्ञात बदमाश घर की अलमारी के लॉकर में थैले में रहे करीब 40 लाख रूपए कीमती सोने.चांदी के आभूषण समेटकर घर से भाग निकलेए चीख पुकार पर पड़ोसी जागे तब तक बदमाश फुर्र हो गए। इससे पहले बदमाशों ने चोरी के लिए पास में पड़े डाकघर अभिकर्ता रामवेद शर्मा के सूने घर को निशाना बना डाला। रामवेद शर्मा की बेटी की 11 दिसम्बर को कानपुर में शादी होनी थीए जिसके कारण वे परिवार समेत घर सूना छोड़कर बेटी की शादी करने कानपुर गए हुए हैं। बदमाशों ने उनके घर के ताले तोड़कर जमकर लूटपाट की। घर के अन्दर सामान बुरी तरह बिखरा पड़ा देखा गया। लेकिन गृहस्वामी के लौटने पर ही नुकसान का आंकलन हो सकेगा। इसी क्रम में बदमाशों ने यहां पास में ही अभी कुछ दिन पहले खुले नए ब्यूटी पार्लर की दुकान को भी निशाना बनाया और बदमाशों ने बाजपेई नगर निवासिनी पार्लर संचालिका राधा शुक्ला पत्नी आकाश शुक्ला की दुकान में लगे शटर के ताले तोड़कर गोलक में रखे 4 हजार की नगदी समेत कई अन्य सामान चोरी कर ले गए। पार्लर संचालिका राधा शुक्ला को पार्लर में चोरी होने की जानकारी सुबह 9 बजे तब हुईए जब वे रोज की तरह अपना पार्लर खोलने पहुंची। उन्होंने पार्लर के ताले टूटे देखकर पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिस ने सभी तीन स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share