उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन

इटावा- प्रान्तीय अध्यक्ष, लोकेश कुमार अग्रवाल के इटावा पहुॅचने पर व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक डी.आर. कृश्णा पैलेस, आई.टी.आई. चौराहे के पास, गंगा विहार कालोनी के सामने, मैनपुरी रोड़, इटावा पर सम्पन्न हुई। बैठक में बोलते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कहा की रासायनिक खादों के इस्तेमाल होने के कारण प्राकृतिक रूप से अनेकों केमिकल अनियमितता होने वाली उपज में उत्पन्न हो चुकी है, जिससे खाद पदार्थों के मानक बदल गए हैं तब कृषि उपज से खाद्य पदार्थ बनाने वाला व्यापारी किस प्रकार दोषी हो सकता है। यह सोचने का विषय है, जब तक खेत में इस्तेमाल की जाने वाली रासायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय ना किए जाएं जब तक व्यापारियों के खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग बंद की जाए। टारगेट के नाम पर किये जा रहे सैम्पलिंग का व्यापार मण्डल बहिष्कार करता है। व्यापार मण्डल की जी.एस.टी. के स्लेबों को कम करने की मांग को माने जाने की घोषणा मा0 प्रधानमन्त्री जी ने 15 अगस्त को की थी। सरकार द्वारा जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत व 28 प्रतिशत को समाप्त कर सराहनीय कार्य किया है परंतु
मौजूदा स्टॉक 28 प्रतिशत या 12 प्रतिशत जीएसटी भुगतान कर खरीदा गया था, जो पैसा जीएसटी विभाग की मारफत सरकार के पास पहुॅच चुका है। अब बिक्री 18 प्रतिशत व 5 प्रतिशत पर की जाएगी, व्यापारी समाज से अधिक वसूला गया पैसा जीएसटी विभाग के पास अटक जाएगा तथा व्यापारी को उस पैसे पर बैंकों को 12 प्रतिशत की दर से व्याज देना पड़ेगा। व्यापार मण्डल मांग करता है कि रिर्टन के साथ टैक्स की दरों का अन्तर का पैसा व्यापारी के बैंक के एकाउन्ट में भुगतान किया जाये। प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश चौहान,ने कहा कि पूरे प्रदेश में मनमाने तरीके से गृहकर बढ़ाया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए व्यापार मण्डल एक बड़े आन्दोलन की तैयारी करेगा। जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार जीएसटी व इनकमटैक्स देने वाले सभी व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर देने चाहिए। वर्तमान में राजनीतिक आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिये जा रहे हैं।
शहर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर के मुकाबले अधिक तेज चल रहे हैं स्मार्ट मीटरो की जांच कराकर अधिक की जा रही वसूली पर रोक लगाई जानी चाहिए। किसी भी बिक्री की जाने वाली वस्तु की नाप करने वाला उपकरण केन्द्र सरकार की संस्था विधिक माप विज्ञान विभाग से प्रमाणित होना चाहिए। बिना विधिक माप विज्ञान विभाग के सार्टीफिकेट के कोई मीटर नहीं लगना चाहिए। स्मार्ट मीटर का गारंटी कार्ड व मैनुअल मीटर लगाते समय उपभोक्ता को उपलब्ध कराए जाएं। यदि विधिक माप विज्ञान विभाग के सार्टीफिकेट, गारंटी कार्ड व मैनुवल के बिना कोई मीटर लगाया जाता है, तो व्यापार मण्डल सड़कों पर उतरकार विरोध करेगा बैठक में 35 जिलों के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभा के अन्त में प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा श्री सर्वेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष, आलोक दीक्षित, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, दिनेश कुमार यादव,जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी , उघोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज , महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाजपेई तथा सभी सम्मानित पदाधिकारी व पूरी टीम का शानदार आयोजन व सुन्दर भोजन व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक को प्रमुख रूप से प्रदीप गंगा, अलीगढ़, मनोज अग्रवाल हाथरस, मनोज गुप्ता, आगरा, अम्बरेश शर्मा फिरोजाबाद, नवनीत गुप्ता (शोन्टू), बदायूॅ, दीपू गर्ग, बुलन्दशहर अमित मान, बागपत, सलाउद्दीन, शाहजहांपुर, मनोज कौशल फरूखाबाद, रामकुमार गुप्ता सिकंदरा सहित इलाहाबाद, सुल्तानपुर, झांसी,औरेया, मैनपुरी, बदायूं आदि से आये व्यापारी प्रतिनिधियों ने संबोधित किया , कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया और प्रतींय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम में नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने भी अपने विचार रक्खे, दोनों जन-प्रतिनिधियों का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह एवं शाल पहना कर सम्मानित किया

Please follow and like us:
Pin Share