जेल में बंद कांग्रेसी नेता एडवोकेट पल्लव दुबे के समर्थन में खुलकर सामने आए अधिवक्ता,छ:कांग्रेसियों की ज़मानत मंज़ूर सोमवार को होंगे रिहा

इटावा-भाजपा द्वारा कांग्रेसियों पर लगाए गए फर्ज़ी मुक़दमे में जमानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई सेशन जज द्वारा स्पेशल जज एस सी एक्ट न्यायालय सुनवाई हेतु अंतरित की गई जहां पर सबूत पक्ष की ओर से डीजीसी द्वारा जमानत का विरोध किया गया। तथा अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता एड0सिद्धार्थ शंकर दीक्षित द्वारा जमानत दिये जाने के संबंध मैं तर्क प्रस्तुत किए गए। न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत 6 कांग्रेस जनों को 50-50 हजार के निजी मुचलके तथा इसी राशि की दो जमानतें प्रस्तुत करने पर रिहा किये जाने का आदेश दिया गया।कुछ न्यायालीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सोमवार को सभी 6 कांग्रेसियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। इस पूरे प्रकरण में अधिवक्ताओं ने जिस तरह से सभी कांग्रेसियों का साथ दिया वह अभूतपूर्व है। जेल में बंद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एड0पल्लव दुबे के सहयोग और समर्थन में खुलकर अधिवक्ता गण सामने आ गए। कानपुर से पधारे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री रह चुके नरेश चंद्र त्रिपाठी, लखनऊ से आए कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं वर्तमान कांग्रेस प्रदेश विधि विभाग कोऑर्डिनेटर एड.आसिफ रिजवी ने इटावा के सभी अधिवक्ताओं से भेंट कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसी क्रम में कानपुर लखनऊ से अनेक अधिवक्ता इटावा पहुंचे। कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से लेकर सभी अधिवक्ताओं ने इस मामले में कांग्रेसियों का खुला समर्थन किया। इसके लिए कांग्रेस पार्टी उनकी हृदय से आभारी है। इस पूरे प्रकरण में बढ़-चढ़कर सहयोग करने में डीबीए अध्यक्ष एड.अनिल गौर, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता संजय दुबे, डीबीए महामंत्री देवेंद्र पाल, बचाव पक्ष के अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दीक्षित,एड मनोज शाक्य एड.रवि तिवारी एड. अवनीश शर्मा. एड.विष्णु कांत मिश्रा एड. कुलदीप नारायण त्रिपाठी, एड.प्रशांत दुबे, एड.गोपाल बाजपेई,एड.योगेश पांडे, अक्षय पाल आदि अधिवक्तगणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Please follow and like us:
Pin Share