नशियां जी वार्षिक जलधारा महोत्सव कल

इटावा -श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी इटावा के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार, महामंत्री धर्मेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, मेजर सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन ने संयुक्त रूप से कहा नशियां जी जलधारा मेला महोत्सव व पालकी यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसमें भगवान महावीर की 21 फुट ऊंची प्रतिमा पर 21 इंद्र के द्वारा महामस्तिकाभिषेक किया जाएगा प्रातः 7 बजे श्री जी का जलाभिषेक 7:30 बजे संगीत में पूजन दोपहर 2 बजे श्री जी की पालकी यात्रा 4:30 बजे जलधारा की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share