आगामी त्यौहार गणेश विसर्जन एवं बारावफात को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित

इटावा- शहर के कलेक्टर परिसर स्थित नवीन सभागार मे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आगामी त्यौहार गणेश विसर्जन एवं बारावफात को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों, पुजारियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें सभी को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए उपस्थित सभी से वार्तालाप कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान ना देनें तथा बिना पुष्टि किये किसी खबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अग्रसारित ना करने तथा निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन आदि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । मीटिंग के अंत मे सभी की आगामी त्योहार की शुभकामनाए देकर सभी को शातिंपूर्वक प्रेमभाव से त्यौहार मनाने की अपील की गयी ।
इस दौरान प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share