इटावा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने ग्राम निवाड़ी कलां के किसानों की सुविधा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए एक सूचना पत्र जनपद के सहायक निबंधक, सहकारिता को देते हुए अवगत कराया कि विकास खंड महेवा के अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्र के सहकारी संघ निवाड़ी कलां एव किसान सेवा-सहकारी समिति निवाड़ी कलां अहेरीपुर जिसका संचालन ग्राम मुकुटपुर से किया जा रहा है। जब कि नियमानुसार उपरोक्त समिति का संचालन सहकारी संघ निवाड़ी कलां से होना चाहिये। सबसे बड़ी बात निवाड़ी कलां में दो समितियां हैं। उपरोक्त क्षेत्र के करीब एक सैकड़ा ग्रामों के किसानों को खाद (यूरिया डीएपी) के लिये भटकना पड़ रहा है। जिससे इन एक सैकड़ा ग्रामों के किसानों की बाजरा, धान, सब्ज़ियों की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हो रहीं हैं। यदि समय से किसानों को खाद नहीं मिलेगी तो उपज उत्पादन पर गहरा असर पड़ेगा।
आशुतोष दीक्षित ने सहायक निबंधक सहकारिता से आग्रह करते हुए कहा कि जनहित में सहकारी संघ निवाड़ी कलां। किसान सेवा सहकारी समिति निवाड़ी कलां अहेरीपुर पर यूरिया । डी०ए०पी० खाद यथाशीघ्र भिजवाने की व्यवस्था करें व किसान सेवा सहकारी समिति निवाड़ी कलां अहेरीपुर का संचालन सहकारी संघ निवाड़ी कलां से यथावत कराने की भी व्यवस्था करें।
किसानों से जुड़े इससे कार्य में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रशीद,पीसीसी मेंबर कोमल सिंह कुशवाह, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पल्लव दुबे, वाचस्पति द्विवेदी, प्रेरणा ज़ुबैरी प्रदीप द्विवेदी, अनुराग कर्ण आदि उपस्थित रहे।
किसानों को खाद मुहैया कराये प्रशासन-काग्रेंस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित
