इटावा- दरगाह चिश्तिया नईमिया, साबितगंज में हज़रत डॉक्टर ऐनुन नईम उर्फ डॉक्टर बन्ने मियां का 28वा सालाना उर्स-ए-नईमी का आयोजन हजरत अल्लामा सैयद मोहम्मद अख़्तर चिश्ती साहिबे सज्जादा आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया दारुलनखैर फफूंद शरीफ औरैया की सरपरस्ती में शानोशौकत से किया गया।
उर्स को डॉ. मोहम्मद शोएब अहमद चिश्ती नईमी सज्जादानशीन दरगाह चिश्तिया नईमिया, साबितगंज अदबो-एहतिमाम से अंजाम देते थे, उसी तरह उनके निधन के बाद यह पहला उर्स उनके चाहने वालों और श्रद्धालुओं ने अदा किया। इस मौके पर हज़रत डॉ. शोएब अहमद चिश्ती नईमी की फातिहा ख्वानी का भी इंतजाम किया गया। उर्स में वली-ए-अहद आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया दारुलनखैर फफूंद शरीफ सय्यद मोहम्मद नवाज अख्तर चिश्ती ने तक़रीर की। सैयद मोहम्मद अख्तर मियां आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया, दारुलनखैर, फफूंद शरीफ़ ने हज़रत डॉ. बन्ने मियां की जीवन पर प्रकाश डाला। उर्स में उलेमाओं श्रद्धालुओं ने तक़रीर और कलाम पेश किए। उर्स में इटावा, जयपुर, लखीमपुर खीरी, दिल्ली, फर्रुखाबाद, कदौरा, कालपी, उरई, औरैया, भिंड, ग्वालियर, झाँसी, जसवंतनगर आदि से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उर्स में राम प्रसाद सविता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राजू गुप्ता, आलोक दीक्षित, मोहम्मद राशिद पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कांग्रेस इटावा, सपा नेता फरहान शाक़िल, शायर रौनक़ इटावी, कोमल सिंह कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस विधानसभा इटावा, नफीसुल हसन अंसारी पूर्व शहर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी भी शामिल हुए। वसीम चौधरी पूर्व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, इटावा का उर्स में सराहनीय योगदान रहा। शहर कोतवाल यशवंत सिंह तथा प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा, जिसके लिए आयोजकों ने उनका शुक्रिया अदा किया।उर्स के आयोजक मोहम्मद इनाम, मोहम्मद नदीम अहमद बरकाती, मोहम्मद फैसल चिश्ती ने मेहमानों का आभार जताया।
डा. बन्ने मियां का सालाना उर्स शानोशौकत से हुआ आयोजन
