बलरई(इटावा)- थाना क्षेत्र के कोकावली गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। गृहस्वामी प्रेमनारायण 14 अगस्त को परिवार के साथ दिल्ली गए थे। गुरुवार दोपहर उनके भाई ने घर का मुख्य ताला टूटा देखा और उन्हें सूचना दी।घर लौटने पर प्रेमनारायण ने पाया कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। चोर गैस सिलेंडर, पीतल की टंकी, बटुआ, सोने की दो जंजीरें, एक अंगूठी, चांदी की पायल व कंधीनी, एक जोड़ी दस्ताने और करीब सात हजार रुपये नकद ले गए। कुल मिलाकर लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है।सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुँची। लखेगुवा चौकी इंचार्ज नर्मल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज रात आठ बजे के बाद इटावा चले जाते हैं और सुबह लौटते हैं।बलरई पुलिस अधिकारी अभय वर्मा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली गए गृहस्वामी के घर में चोरी, सात लाख का नुकसान
