इटावा-उत्तर प्रदेश श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कृषकों के प्रदर्शन हेतु मिलेट्स गैलरी की स्थापना की जाएगी जिसमें मिलेट्स के फसलों, बीज, अनाज, मिलेट्स प्रसंस्करण आदि से सम्बन्धित बहुमूल्य जानकारियां कृषकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मिलेट्स के बीज उत्पादन पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए जिसमें कृषक उत्पादन संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषकों को मिलेट्स उत्पादन में रुचि लेने, उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने एवं नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी के प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में श्री अन्न को प्राथमिकता से प्रोमोट किया जाए। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्थित बी0आर0सी0 अध्यापकों को प्रशिक्षित कर स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को मिलेट्स के उपयोग हेतु जागरूक किया जाए साथ ही उन्होंने बताया कि चिन्हित किए गए स्कूल अध्यापकों को मिलेट्स के विभिन्न उत्पाद, उनका पोषण में महत्व एवं उनके उपयोग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए एवं उनके द्वारा स्कूल में मिलेट्स पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्र, होटल, रेस्टोरेंट एसोसिएशन आदि के सहयोग से मिलेट्स के मूल्य संवर्धन हेतु विभिन्न उत्पादों की रेसिपी विकसित करते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक व क्षेत्र में एवं नुमाइश में कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं, जिसमें मिलेट्स के स्टॉल लगाए जाएं जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रदर्शिनी गोष्ठी का आयोजन किया जाए एवं सभी नई आधुनिक रिसर्च को किसानों तक पहुंचाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, उप कृषि निदेशक आरएन सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार, एलडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सभागार मे आयोजित मिलेट्स बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए – डीएम
