भिंड जिले के कुलदीप ने किया अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन

भिंड जिले के कई प्रतिभावान छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत वह मुकाम हासिल किया है जिसका सपना हर एक छात्र अपने जीवन में कभी न कभी अवश्य देखता है। अटेर तहसील ( वर्तमान में वाटर वर्क्स ) के रहने वाले विजय बोहरे  के घर उस समय खुशियां छा गई जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे  कुलदीप बोहरे  एमपी पीएससी 2019 की परीक्षा में नायब तहसीलदार की पोस्ट पर सेलेक्ट हुआ है (श्योपुर जिला) इससे पहले उनका चयन एमपी पीएससी 2019 खंड विकास अधिकारी के लिए हो चुका है!गौरतलब है कि कुलदीप  7 भाई बहनों में 5वे नंबर पर हैं। जिनमें से बहन छाया बोहरे  गवर्नमेंट डॉक्टर , दूसरी बहन गवर्नमेंट टीचर, और छोटा भाई पुलिस विभाग में सेवारत हैं।इससे पहले  कुलदीप  का चयन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में रेंजर के पद पर हुआ था। कुलदीप  की प्रारंभिक शिक्षा भिंड से हुई है, इसके बाद वह इंजीनियर की शिक्षा के लिए शहर से बाहर पढ़ने के लिए गए। कुलदीप के पिता  विजय भी अटेर के सरपंच रह चुके हैं। कुलदीप  का कहना है कि आज के युवा भटके हुए हैं अन्यथा कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है जिसे प्राप्त नहीं किया जा सकता हो। कुलदीप  ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को देते हुए इन सभी का आभार व्यक्त किया है।

Please follow and like us:
Pin Share