आन-बान और शान से अपने घरों पर लहरायें तिरंगा – मंत्री राकेश शुक्ला

भिण्ड 14 अगस्त 2025/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विकासखंड मेहगांव के ग्राम कनाथर से अमायन तक देशभक्ति से सराबोर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंत्री श्री शुक्ला ने यात्रा में सहभागिता कर रहे नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए बाईक रैली, ट्रैक्टर रैली, वाहनों का काफिला, साथ ही देशभक्ति के गीतों के साथ झण्डे को थामे लोग निकले।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि “तिरंगा भारत की एकता और अखंडता का गौरवशाली प्रतीक है, जो हमें हमारे इतिहास और आजादी की याद दिलाता है।” तिरंगे का सम्मान करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, एकता और सामुदायिक सौहार्द की भावना को प्रबल करना है। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेगा। मंत्री श्री शुक्ला ने लोगों से अपील कर कहा कि आन-बान और शान से अपने घरों पर तिरंगा लहरायें। राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना समर्पण भाव रखें। पूरी गरिमा के साथ तिरंगा फहराएं।

Please follow and like us:
Pin Share