79 वें स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड भिण्ड में आयोजित की गई

भिण्ड 14 अगस्त 2025/जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड भिण्ड में 79 वें स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अपर कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली।
   डमी के रूप में मुख्य अतिथि बनाए गए अपर कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह सिकरवार ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल 17 वीं वाहिनी एसएएफ बटालियन भिण्ड, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, स्काउट गाइड शामिल रहे। रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग के बाद मार्च पास्ट हुआ। परेड कमांडो से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।
  स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की
Please follow and like us:
Pin Share