Headlines

गुरुग्राम में शॉपिंग करती मिली ट्रेन से गायब हुई दुल्हन, हनीमून ट्रिप के बीच हुई थी लापता

शादी के 6 महीने बाद एक कपल मुजफ्परपुर से हनीमून मनाने के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे. इस दौरान किशनगंज और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच अचानक दुल्हन ट्रेन से गायब हो गई थी. इसके बाद पति ने उसकी तलाश में पूरा ट्रेन खंगाल दिया लेकिन उसकी पत्नी नहीं मिली. तब पति ने किशनगंज रेल थाने में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. यहां पति ने अंदेशा जाहिर किया था कि नशाखुरान गिरोह ने उसे अगवा कर लिया है.

अब चार दिन बाद ट्रेन से गायब दुल्हन हरियाणा के गुरुग्राम में मिली है. वह गुरुग्राम के एक मॉल में शापिंग कर रही थी. पुलिस ने उसे शॉपिंग करते हुए हिरासत में लिया है. वह ट्रेन से गुरुग्राम कैसे पहुच गई इसपर गोलमोल जवाब दे रही है.

हनीमून के लिए जा रहे थे दार्जिलिंग
दरअसल 30 जुलाई को 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार अपनी पत्नी काजल के साथ हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे. इस दौरान किशनगंज और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच उनकी पत्नी बाथरूम जाने की बात कहकर गई थी लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटी तो पति ने उसकी पूरे ट्रेन में तलाश की. काजल जब नहीं मिली तो प्रिंस ने इसबात की जानकारी अपने ससुराल वालों और घरवालों को दी. इसके साथ ही उसने किशनगंज थाने में भी पत्नी के गायब होने का मामला दर्ज कराया.

पति के सोने के बाद गायब हो गई
बिजली विभाग में काम करने वाले प्रिंस कुमार ने बताया था कि 6 महीने पहले उनकी शादी हुई थी. पारिवारिक और काम की वजह से वह शादी के बाद घूमने नहीं जा पाए थे. इसके बाद वह अब पत्नी के साथ घुमने जा रहे थे. वो लोग ट्रेन में मुजफ्फरपुर में सवार हुए थे. एसी कोच- बी 4 में 43 और 45 नंबर सीट उनका था. रोसड़ा के पास उनकी पत्नी ने कहा कि आप सो जाइए में भी सोने जा रही है. सुबह जब में नींद में था तब उसने बाथरूम जाने की बात कही और फिर गायब हो गई.

गुरुग्राम में शॉपिग करते मिली
अब प्रिंस कुमार की पत्नी हरियाणा के गुरुग्राम में शॉपिग करते हुए मिली है. प्रिंस कुमार ने कहा कि पुलिस ने उसके मॉल में मिलने की जानकारी दी है. इधर किशनगंज पुलिस ने कहा है कि लड़की गुरुग्राम में शापिंग करते हुए मिली है. वह अलग-अलग बयान दे रही है. वह अपने साथ और लड़की के होने की भी बात कह रही है. वह गुरुग्राम कैसे पहुंची इसपर बार-बार बयान बदल रही है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply