हर शख्स को रात में सोने के बाद कोई ना कोई सपना जरूर आता है. इसमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं और कुछ काफी डरावने होते हैं, लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि जब भी आप सपना देख रहे होते हैं और उसमें मरने वाले होते हैं तो अचानक से आप जाग जाते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह है, जो आपको जरूर जाननी चाहिए. यही नहीं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप कोई अच्छा सपना देख रहे होते हैं, लेकिन आप अचानक से उठ जाते हैं. इसके बाद आप सोच रहे होते हैं कि कितना अच्छा होता जो सपना आपने देखा है, उसको आप दोबारा से देखें और वह वहीं से शुरू हो जहां से खत्म हुआ था. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि वह ऐसा कर सकते हैं.
जर्मनी के मैक्स प्लैंक मेडिकल इंस्टीट्यूट में की गई रिसर्च में दावा किया गया है कि आप दोबारा वही सपना देख सकते हैं. सपने को फिर वहीं से देखने के लिए आपको तुरंत सीधे होकर लेटना होगा और उसके बारे में सोचते रहना होगा. इसमें बहुत ज्यादा चांस है कि आपका सपना फिर वहीं से शुरू होगा, जहां से आपकी नींद टूटी थी. लेकिन आपको बता दें कि यह तरीका हर बार नहीं काम करेगा. हो सकता है कि कई बार आप सपने के बारे में सोचते हुए सो ही ना पाएं और ऐसे में आपका सपना शुरू ही ना हो.
हर इंसान साल में देखता है करीब 1460 सपने
कोई भी शख्स एक रात में 6 से 4 सपने देखता है, लेकिन आपको हर सपना याद भी नहीं रहता. रिसर्च के अनुसार, हम एक साल में करीब 1460 सपने देख लेते हैं. हालांकि इसमें 95 फीसदी सपने ऐसे होते हैं, जिनको हम जागने के बाद ही भूल जाते हैं. सपने आने के पीछे आपका आईक्यू लेवल भी काम करता है. बताया गया है कि जितना ज्यादा आपका आईक्यू लेवल होता है, आपको उतने ही अच्छे सपने आएंगे.
अक्सर हमें हमारे सपनों पर कंट्रोल नहीं होता है, लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जिनको हम कंट्रोल कर सकते हैं. ऐसे सपनों को लूसी ड्रीम कहा जाता है. यह नींद की ऐसी अवस्था है, जिसमें आपको पता होता है कि आप सपना देख रहे हैं. इस अवस्था में हमारा दिमाग चेतना से अवचेतना की ओर बढ़ रहा होता है. अपनी जिंदगी में हर कोई शख्स कभी ना कभी लूसी ड्रीम जरूर देखता है.
मरने वाले सपने में क्या होता है
रिसर्च में बताया गया है कि बहुत बार आपको ऐसे सपने दिखते हैं, जिसमें आपके साथ बहुत बुरा होने वाला होता है या आप मरने वाले होते हैं. ऐसे में आपके साथ कुछ ऐसा होता कि आप अचानक नींद से जाग जाते हैं और सपना टूट जाता है. आप डर जाते हो और उठकर बैठ जाते हो. ऐसा इसलिए होता है कि हमारे दिमाग को यह नहीं पता कि मरने के बाद क्या होता है. हमारा दिमाग जो कुछ देखता या महसूस करता है, वह हमें सपने में दिखाता है. लेकिन मरने के बाद क्या होता है, वह हम नहीं जानते हैं. हमें मरने का कोई एक्सपीरियंस नहीं है, इसलिए जैसे डरावने सपनों में जब हमें मौत आती है तो उससे पहले ही हम जागकर खड़े हो जाते हैं.