जिला कारागार पर रक्षाबंधन पर्व मे बहनों ने भाईयों के हाथों मे बांधी राखी

इटावा-रक्षाबंधन महापर्व पर जिला कारागार धूमधाम से मनाया गया। जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि कारागार में निरुद्ध बंदियों को राखी बांधने हेतु आईं उनकी बहिनों को कोई समस्या या दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए कारागार प्रशासन द्वारा पूर्व से ही सारी तैयारियां कर ली गईं थीं। मुलाकात हेतु आई बहिनों को बैठने के लिए टेंट और कुर्सियों की व्यवस्था के साथ साथ आरओ वॉटर तथा मिष्ठान की व्यवस्था एवं सुबह 9 बजे से मुलाकात प्रारंभ कर दी गई थी। कुल 6 बैच में 300 महिलाओं और द्वारा कारागार में निरुद्ध अपने 181 भाइयों से तथा बाहर से आए 3 भाइयों द्वारा कारागार में निरुद्ध अपनी 3 बहिनों से मुलाकात की गई

Please follow and like us:
Pin Share