इटावा- रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सपरिवार पहुंचकर प्रशिक्षणरत रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ त्यौहार को हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया। कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षियों ने परंपरागत विधि से एसएसपी को राखी बांधी और उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफलता की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं । इस आत्मीय क्षण में पुलिस परिवार की गर्मजोशी और भाई-बहन के स्नेह का विशेष दृश्य देखने को मिला।एसएसपी ने इस अवसर पर सभी महिला आरक्षियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास एवं सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है । उन्होंने महिला आरक्षियों को पुलिस सेवा में सदैव निष्ठा, अनुशासन, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही कहा कि पुलिस बल समाज की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है,महिला आरक्षियों का योगदान न केवल पुलिस बल को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समानता के प्रति विश्वास को भी मजबूत करता है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी रिक्रूट आरक्षियां प्रशिक्षण पूर्ण कर पुलिस सेवा में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगी और जनपद का नाम रोशन करेंगी।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन/जसवन्तनगर आयुषी सिंह एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रक्षाबंधन के पर्व पर एसएसपी ने सपरिवार पहुंचकर रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ मनाया कलाई मे बंधवाई राखी
