इटावा-नारायन काॅलेज आफ साइंस एण्ड आर्ट्स में बड़े ही उत्साह से इण्टर हाउस बासकेट बाॅल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें करेज हाउस, डिसीपिलिन हाउस, यूनिटी हाउस एवं फेथ हाउस के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धीरज पाठक सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट बासकेट बाॅल एसोसियेशन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त सम्मानित जनों ने सभी हाउस के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्हें शुभकामनायें दीं।प्रतियोगिता का आरम्भ फेथ हाउस तथा डिस्पिलिन हाउस के मैच से हुआ, तत्पश्चात करेज हाउस तथा यूनिटी हाउस का मैच हुआ दोनों ही मैचों के बाद फाइनल राउण्ड के लिये करेज हाउस तथा डिसिपिलिन हाउस ने क्वालीफाई किया। फाइनल राउण्ड में दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। सभी विधार्थियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया। अन्ततः डिसिपिलिन हाउस ने बेहतरीन टीम क्वार्डिनेशन को दर्शाते हुये प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के कप्तान वैभव मिश्रा तथा अन्य टीम मेम्बर अंशुल, आदर्श एवं कृष्णा आदि को डिसिपिलिन हाउस की मास्टर वन्दना रावत ने बधाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी हाउस के प्रतियोंगियों को बधाई दी एवं अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा और एकाग्रता का विकास करती हैं तथा उनकी प्रतिभा को निखारती हैं। विद्यालय सदैव विधार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिये तत्पर है इस कार्य के लिये विद्यालय ने अनुभवी प्राशिक्षकों को नियुक्त किया हुआ है। विद्यालय आने वाले समय में सहोदया तथा अन्र्तराज्यीय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाशाली विधार्थियों को प्रतिभाग करवायेगा तथा खिलाड़ियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध करायेगा। बासकेट बाॅल के प्रति छात्र/छात्राओं के ज्ञान को बढ़ाते हुये उन्होने बताया कि बासकेट बाॅल का सर्व प्रथम आयोजन 21 दिसम्बर 1891 में यूनाइटेड स्टेट्स में जेम्स नाइस्मिथ, फिजिकल ट्रेनर के द्वारा हुआ था। अत्यन्त रोचक इस खेल में खिलाड़ियों को ऊर्जा एंव संतुलित ताल-मेल के द्वारा प्रतिद्धंधी टीम से बाजी मारनी होती है।साथ ही उन्होने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि आप सब आगामी प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित करते रहेेंगे। विद्यालय आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यादवेन्द्र पाल सिंह स्पोर्टस प्रभारी, स्पोर्टस कोच जैलेन्द्र सिंह, स्कूल कार्डिनेटर उरूसा रिज़वान, सीसीए कमेटी (कृष्णा गोपाल त्रिवेदी, संदीप यादव एवं ऋतु कनौजिया) विभिन्न हाउस के इंचार्ज, वन्दना रावत, शुभांकित शुक्ला एवं उमंग यादव, मोहन दलेला तथा सिद्धार्थ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा
नारायन काॅलेज में इण्टर हाउस बास्केट बाॅल प्रतियोगिता का किया आयोजन
