परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया डाँ कैलाश चंद्र यादव सम्मानित

इटावा- परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने हेतु पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं डीटीसी सीबीएसई डॉ. कैलाश चंद्र यादव को बेसिक शिक्षा विभाग राजेश कुमार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।डॉ. यादव द्वारा किए गए इस सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन को अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक बताया गया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता एवं आधुनिक तकनीकी ज्ञान से जोड़ने हेतु जो पहल की, वह न केवल छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि अन्य शिक्षकों एवं शैक्षिक संस्थानों के लिए भी एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने डॉ. यादव के इस योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Please follow and like us:
Pin Share