महिला शिक्षक संघ द्वितीय हरियाली तीज महोत्सव का किया आयोजन

इटावा-महिला शिक्षक संघ के द्वारा द्वितीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिय और विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा शाक्य (सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग) एवं श्रीमती विनीता गुप्ता (सदस्य भाजपा महिला मोर्चा )थी । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका नमिता तिवारी एवं डाइट मैटर श्रीमती गायत्री ने निभाई । कार्यक्रम में कई प्रकार की गायन वादन एकल नृत्य समूह नृत्य हरियाली तीज क्वीन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में कई महिला शिक्षकों ने बढ़-चढ़ के प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम को एक मनमोहक रूप दिया। सैफई की पूजा वर्मा को हरियाली तीज क्वीन का खिताब मिला तथा रनरअप ज्योति सविराज रही। ग्रुप डांस में बसरेहर प्रथम स्थान पर तथा सैफई द्वितीय स्थान पर रहा। एकल गायन में शमीम अजीज प्रथम नेहा दूसरे और आरती तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य में नीतू प्रथम अपर्णा रश्मि द्वितीय और दिव्या तृतीय स्थान पर रहे ढोलक वादन में समीना प्रथम तथा संगीता और सुनीता द्वितीय स्थान पर रहे।इस मौके पर महिला शिक्षक संघ इटावा के अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह महामंत्री अर्चना चौधरी उपाध्यक्ष रेनू सिंह, अर्चना पांडे, कोषाध्यक्ष अनामिका पांडे, मीडिया प्रभारी अर्चना बाजपेई, श्वेता चंदेल, सीमा यादव, सीमा चौहान, शैलजा तिवारी, श्रीमती अर्चना, निशा मिश्रा, ज्योति सिंह समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना पांडेय और श्रीमती अनामिका पांडे ने बहुत ही कुशलता के साथ किया। कार्यक्रम में लगभग 200 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी को जिला कार्यकारिणी की तरफ से सुहाग सामग्री का उपहार दिया गया। सावन गीत झूले तथा नृत्य से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया और सभी के अखंड सौभाग्य की कामना की गई । अंत में अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह और महामंत्री अर्चना चौधरी ने सभी महिलाओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन किया गया ।

Please follow and like us:
Pin Share