इटावा- शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. स्नेह लता उमराव को महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 26 जुलाई 2025 को दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में “टॉप 30 अचीवर्स” की सूची में स्थान देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एक प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था द्वारा प्रदान किया गया, जो महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।इससे पूर्व, वर्ष 2024 में भी डॉ. उमराव को “वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरमेंट प्रोटेक्शन कमीशन” द्वारा चाइल्ड साइकोलॉजी एवं पेरेंटिंग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर में मानद उपाधि से अलंकृत किया जा चुका है।डॉ. स्नेह लता उमराव विगत दो वर्षों से प्रियांशी संस्कार वेली स्कूल, जसवंतनगर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। और शिक्षा के क्षेत्र में इटावा में विगत कई वर्षों से अपनी निःस्वार्थ सेवाएं दे रही हैं। मूल रूप से कानपुर की निवासी डॉ. उमराव पिछले पाँच वर्षों से अनेक सामाजिक संगठनों, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।
उनका समर्पित, संघर्षशील व्यक्तित्व आज महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर महिलाओं ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं। बधाई देने वाली महिलाओं में रीना राठौर, संगीता दीक्षित, रेखा यादव, एवं मंजुला चौहान प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं
डॉ. स्नेह लता उमराव को राष्ट्रीय मंच , वुमेंस मेंटल हेल्थ अवेयरनेस इवेंट द्वारा किया गया सम्मानित
