कारगिल विजय दिवस पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पहुंचकर डीएम व एसएसपी अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

इटावा-कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला सैनिक कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा, “कारगिल युद्ध हमारे देश के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है, जो हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और देशभक्ति का प्रतीक है। हम उन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, देश सदैव इन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा तथा कारगिल शहीदों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।” इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई ।कार्यक्रम के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनपद के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित होकर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की

Please follow and like us:
Pin Share