पुलिस लाइन मे एडीजी व डीआईजी ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

इटावा- पुलिस लाइन मे पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के रिक्रूट महिला आरक्षियों के प्रतिक्षण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर हरीश चन्दर ने प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में रिक्रूटों के लिए निर्धारित बैरक/आवास, भोजनालय, स्नानागार, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व तत्परता से करें, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इस दौरान पुलिस लाइन मे प्रशिक्षु महिला आरक्षियो के साथ गोष्ठी कर उनका उत्साहवर्धन किया उनकी समस्याओं को सुनाकर निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। आरटीसी ट्रेनिंग के लिए रिक्रूटों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने व बेसिक नियमो/जानकारी का पालन करने हेतु ब्रीफ किया।।इस दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम तथा समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share