पुलिस ने आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट में तीन आरोपी गिरफ्तार

जसवंतनगर (इटावा)-पुलिस ने गुरुवार को की गई कार्रवाई में आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।पहले मामले में उपनिरीक्षक मनीष कुमार और सिपाही तरुण कुमार ने आंशू राठौर पुत्र आदेश निवासी जसवंतनगर को सिसाहट नहर पुल के पास से एक नाजायज लोहे का चाकू/खुरा बरामद होने पर गिरफ्तार किया। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।दूसरे मामले में उपनिरीक्षक ललित किशोर चतुर्वेदी व हमराही सत्यवीर ने विकास कुमार कंजड़ पुत्र स्व. रामगोपाल कंजड़ को फुब्बारे चौराहे के पास लकड़ी की टाल से एक और नाजायज चाकू/खुरा के साथ पकड़ा। उसे भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
तीसरे मामले में दिनेश सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम नगला छन्द को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ न्यायालय ACJM-II इटावा में मु.सं. 3479/2020, अपराध संख्या 81/2020, धारा 60(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है।पुलिस ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है

Please follow and like us:
Pin Share