इटावा-समाज सेवा की मिसाल शिव पल्टन सिंह ” बाबू” का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, उनके निधन पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सतनाम सिंह ने कहा कि बाबू ने अपना सारा जीवन समाज सेवा में लगा दिया अन्याय और कुरीतियों के खिलाफ जीवन पर्यंत वे संघर्ष करते रहे, अपने जीवन काल में उन्होंने संत गाडगे भवन का निर्माण कराया, बाबू का कर्म ही उनका परिचायक था, वे अपने पीछे तीन पुत्रों राजकुमार ललित कुमार, सुनील कुमार को छोड़ गए हैं, उनके तीनों ही पुत्रों में भी शिव पल्टन सिंह की तरह ही समाज सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा
समाज सेवा की मिसाल शिव पल्टन सिंह के निधन पर डाला प्रकाश
