हरियाली तीज पर जैन मिलन बालिका मंडल करेगा आहार दान

मुरैना (मनोज जैन नायक) हरियाली तीज के पावन अवसर पर 27 जुलाई को जैन मिलन बालिका मंडल मुरैना युगल मुनिराजों की आहारचर्या में सहभागी बनेगा ।
जैन मिलन बालिका मंडल मुरैना की अध्यक्षा दीक्षा नरेश जैन ने बताया कि बालिका मंडल सदैव ही जैन साधु संतों, साध्वियों की संयम साधना में सलंग्न रहता है । किसी भी जैन मुनिराज अथवा जैन साध्वी के नगरागमन पर मंडल द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाती है । इसके साथ ही जीव दया, पीड़ित मानव सेवा एवं समाजोत्थान के कार्यों में जैन मिलन बालिका मंडल की सहभागिता रहती है ।
इस वर्ष मुरैना नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज से दीक्षित आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज के परम शिष्य मुनिश्री विलोक सागर एवं मुनिश्री विबोध सागर महाराज का आध्यात्मिक चातुर्मास हो रहा है । पूज्य युगल मुनिराजों की आहारचर्या, धर्मसभा, धार्मिक अनुष्ठानों में जैन मिलन बालिका मंडल अपनी सहभागिता प्रदान कर रहा है ।
हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को जैन मिलन बालिका मंडल की सभी सदस्यों ने पूज्य युगल मुनिराजों को आहारदान देने का दृढ़ संकल्प लिया है । मंडल की सभी बालिकाएं पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ युगल मुनिराजों के लिए चौका लगाकर, नवधा भक्ति पूर्वक मुनिराजों का पढ़गाहन करते हुए उन्हें आहारदान देंगी ।
आहारचर्या में जैन मिलन बालिका मंडल की अध्यक्षा दीक्षा जैन, साक्षी जैन, स्वस्ति जैन, अक्षिता जैन, अनुश्री जैन, भूमि जैन, खुशी जैन, दीक्षा जैन, आशी जैन, मनीषा जैन, चांदनी जैन, जानवी जैन, क्षमा जैन, भूमि जैन, मोना जैन, आयुषी जैन, खुशी जैन, सौम्या जैन, नव्या जैन, निर्जरा जैन, हंशिका जैन, बेबो जैन, आशिका जैन, बुलबुल जैन, शिवानी जैन, न्याशा जैन, परी जैन, दृष्टि जैन सहित सभी सदस्याएं सहभागी होगीं

Please follow and like us:
Pin Share