आगरा (मनोज जैन नायक) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों, मंदिरों के विकास, संरक्षण हेतु एक विशेष योजना चलाई जा रही है ।
राज्य सभा सांसद नवीन जैन ने उत्तर प्रदेश के जैन समाज के प्रबुद्धजन एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्षों एवं मंत्रियों को सादर अवगत कराते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वार धार्मिक स्थलों, मंदिरों के विकास संरक्षण हेतु विशेष योजना चलाई जा रही हैं । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में जैन धर्म के ऐसे मंदिर जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं अथवा मंदिर को जाने वाले मार्ग उनके विकाश हेतु आपकी नजर में कोई ऐसे मंदिर हो, जिनका विकास किया जाना आवश्यक है, ऐसे मंदिरों के विकाश हेतु मंदिर कमेटी द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर 15 दिवस में मेरे पीए शिवम् जैन 9634623094 के व्हाट्सप्प एवं हार्ड कॉपी मेरे आवास डी 53, कमला नगर आगरा पर भिजवाने का कष्ट करें । जिससे प्राप्त हुए प्रस्तावों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को तथा संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी को अवगत कराया जा सके
प्रदेश सरकार करेगी मंदिरों का संरक्षण एवं विकास
