ग्वालियर । ग्वालियर विधान सभा पिछले समय से काफी बेहतर होने की ओर अग्रसर है। आप सब को साथ लेकर मैने शिक्षा, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है, किन्तु कार्य की अनेक संभावनाए है और यह सब हम मिल कर ही पूरा कर सकते हैं। मुझे मालूम है कि कोटेश्वर से हजीरा तक यातायात की जो समस्या है उसका सरल और बेहतर समाधान एक बार एलीगेटर रोड बनने के बाद होगा। हमने योजना बनाई है कि एलीगेटेट रोड बनने के बाद रोड के नीचे दोनो साइड 100-100 फुट का एरिया अस्थाई मार्केट के लिये बनायेगे ताकि जो ठेले या अन्य यातायात में अवरोध है उन्हें हम व्यवस्थित कर सके। यह बात मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कैट आपके द्वार कार्यकम में बोलते हुये कही। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन््रद जैन ने उपनगर के व्यापारियों की बात बहुत ही सहजता और समस्या के विस्तृत रूप से रखी। उस पर ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने कहा कि मैं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुनः बेठूंगा और व्यापारियों की सुरक्षा के लिये एक कारगर नीति बनाऊगा। प्रारंभ में अध्यक्ष रवि गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुये कैट आपके द्वार कार्य के संबंध में कहा कि कैट विभिन्न बाजारों में जाकर व्यापािरयों की समस्याए सुनता है और उन्हें उचित मंच पर रखता है ताकि उनका निराकरण हो सके। कैट के जिला संयोजक दिलीप पंजबनी, महामंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष मयूर गर्ग, कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल, आशीष जैन ने अपनी बात रखते हुये कहा कि इस क्षेत्र में एक बेहतर स्मार्ट टोयलेट की जरूरत है ताकि महिलाओं को सोचालय मिल सके। कार्यक्रम का संचालन श्रृष्टि गर्ग एवं रशिम अग्रवाल ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन राजेन्द्र जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक शर्मा जे.सी. गोयल, प्रभूदयाल जी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे
कोटेश्वर से हजीरे तक की यातायात व्यवस्था एलीगेटेड बनने के बाद सुचारू रूप से चलेगी:प्रद्युमन सिंह तोमर
