ग्वालियर 21 जुलाई 2025/ ग्वालियर शहर में लोक निर्माण विभाग, स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम की सड़कों पर बरसात के कारण हुए गड्डों को ठीक करने के लिये पेंच रिपेयरिंग का कार्य तेजी के साथ किया जाए। किए जा रहे कार्यों की विभागीय अधिकारी नियमित समीक्षा भी करें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को नगर निगम, स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग की सड़कों में बरसात के कारण हुए गड्डों के सुधार के लिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम के बाल भवन में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा है कि लोक निर्माण विभाग, स्मार्ट सिटी और नगर निगम की ऐसी सड़कें जो गारंटी पीरियड में हैं उनमें सुधार का कार्य संबंधित ठेकेदार के माध्यम से किया जाए। नगर निगम के माध्यम से शहर में किए जा रहे पेच रिपेयरिंग कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी नियमित भ्रमण कर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी कहा है कि शहर में लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधार का कार्य तेजी के साथ किया जाए। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर में तैयार की गई सड़कों के सुधार का कार्य गारंटी पीरियड में ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाए। वरिष्ठ अधिकारी किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा भी करें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने बताया कि निगम के माध्यम से प्रतिदिन पेच रिपेयरिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभावार कार्यक्रम तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गारंटी पीरियड की सड़कों के सुधार के लिये भी ठेकेदारों के माध्यम से कार्य कराने की कार्रवाई की जा रही है। शहर में जिन स्थानों पर पानी भरता है उन स्थानों को चिन्हित करने का कार्य भी निगम द्वारा किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे सभी चिन्हित स्थानों पर सुधार का कार्य किया जायेगा ताकि बरसात का पानी एकत्र न हो।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डी एस भदौरिया ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ज्यादातर सड़कों पर सुधार का कार्य कर लिया गया है। शेष बचे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समीक्षा बैठक के उपरांत नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डी एस भदौरिया के साथ सचिन तेंदुलकर मार्ग पर किए गए पेच रिपेयरिंग कार्य का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।