इटावा-इटावा सफारी पार्क के सलाहकार डा० सी०एन०भुवा गुजरात सरकार में वरिष्ठ पशु चिकित्सक के रूप में तैनात रहे हैं तथा उन्होंने अपनी सेवायें गिर नेशनल पार्क एवं शक्कर बाग प्राणी उद्यान में लगभग 25 वर्ष तक दी है। डा० भुवा वर्ष 2015 से इटावा सफारी पार्क के सलाहकार के रूप में सफारी पार्क में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में डा० भुवा 10 जुलाई को इटावा सफारी पार्क पहुँचे। डा० भुवा द्वारा इटावा सफारी पार्क में वास कर रहे समस्त वन्यजीवों के स्वास्थ्य एवं उनके आचार व्यवहार को देखा गया तथा आवश्यक सुझाव दिए गए।
ज्ञातव्य हो कि बीते 25 मई को सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, पीलीभीत के बीसलपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम पंडरी से एक मादा तेंदुआ शावक घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया था। वह पिछली टांगों पर खड़ा होने में असमर्थ था। जिसका प्राथमिक उपचार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था।परंतु बेहतर उपचार हेतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सफारी पार्क में को लाया गया है जिसका उपचार सफारी पार्क के वन्य जीव चिकित्सकों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। डॉ० भुवा द्वारा सफारी पार्क के वन्य जीवों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सफारी पार्क के उप निदेशक डा० विनय कुमार सिंह, बायोलॉजिस्ट बी०एन० सिंह, सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डा० रॉबिन सिंह यादव एवं डॉ० शैलेंद्र कुमार , पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के वन्यजीव चिकित्सक डॉ० दक्ष गंगवार भी उपस्थित रहे
इटावा सफारी पार्क मे वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ सी एन भुवा की तैनाती
