भिण्ड 10 जुलाई 2025/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव में स्थापित नवीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का फीता काटकर शुभारंभ किया। उक्त यूनिट में भू-तल पर लेब हेतु दो नवीन कक्ष, आधुनिक मशीनों से युक्त एवं वेटिंग रूम है एवं प्रथम तल पर विकासखण्ड की डेटा रिपोर्टिंग हेतु केन्द्रीय ऑफिस संचालित की जावेगी। इस दौरान एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव डॉ अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि इस ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के चालू हो जाने से मरीज को एक ही छत के नीचे सभी जांच होंगी और मरीजों को अब जांच के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार कर जनसामान्य को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इन सुविधाओं से मरीजों को उपचार के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। इस यूनिट के माध्यम से हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, टायफाइड, यूरिन टेस्ट, मल जांच, टीबी सम्बंधित जांच, एचआईव्ही/ एचसीव्ही, मलेरिया/ डेंगू/अन्य वेक्टर जनित रोगों के लिए किट आधारित जांच सहित अन्य कई जांच स्थानीय स्तर पर संभव होगी, जिससे रोगों की शीघ्र पहचान, रोकथाम, टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन व सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी
मंत्री शुक्ला ने बीपीएचयू यूनिट का फीता काटकर किया शुभारंभ
