तहसील कार्यालय में वृक्षारोपण के लिए किसानों को वितरित किए गए पौधे

जसवंतनगर(इटावा)-पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से तहसील परिसर में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर एडीएम अभिनव रंजन और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद, नींबू और जामुन जैसे फलदार पौधे किसानों को वितरित किए गए।कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक पौधों का वितरण किया गया। एडीएम अभिनव रंजन ने कहा, “यह पहल केवल हरियाली बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि यह किसानों की आय में वृद्धि का भी जरिया बनेगी। प्रत्येक किसान यदि पौधों को सही तरीके से संरक्षित करेगा तो आने वाले समय में इसका लाभ निश्चित रूप से प्राप्त होगा।एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने वृक्षारोपण को जलवायु परिवर्तन से निपटने का एक कारगर माध्यम बताया। उन्होंने कहा, “आज जब प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना समय की मांग है।
इस अवसर पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार नेहा सचान, सीओ आयुषी सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सिसोदिया, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अजीत पाल सिंह, वन दरोगा ज्ञानेश कुमार बबलू चौहान सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। किसानों ने भी इस पहल की सराहना की और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि फलदार पौधे लगने से न केवल पर्यावरण हरा-भरा होगा बल्कि भविष्य में यह उनकी आय का भी स्रोत बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसानों को पौधारोपण के सही तरीके और उनकी देखभाल के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी

Please follow and like us:
Pin Share