इटावा-नगर पालिका परिषद के पूर्व पेशकार हरि प्रकाश नारायण शुक्ल द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नीलकंठ महादेव मंदिर पर कराया गया, कथा के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष ( नेता सभासद दल ) शरद बाजपेयी ने परिवार सहित पहुंचकर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने आचार्य प. हरिकृष्ण पान्डे का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया, आचार्य हरिकृष्ण पान्डे ने शरद बाजपेयी व उनकी धर्मपत्नी रश्मि बाजपेयी व पिताजी प. कमल किशोर बाजपेयी को पटका पहनाकर व्यासपीठ से आशीर्वाद दिया । श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचने मात्र से ही भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है, वह बड़े सौभाग्यशाली लोग होते हैं जिन्हें भगवान अपने दर पर बुलाता है, उन्होंने कहा कि हम सभी को श्रीमद्भागवत कथा का अनुसरण करना चाहिए, और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए।इस अवसर पर परीक्षित हरि प्रकाश नारायण शुक्ल, प. कमल किशोर बाजपेयी, सोहनलाल वर्मा, शिव हरि दीक्षित, प्रशांत दीक्षित आदि सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर भाजपा नेता शरद वाजपेयी लिया व्यासपीठ से आशीर्वाद
