युवा पीढ़ी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगी – प्रभारी मंत्री सिलावट

ग्वालियर 04 जुलाई 2025/ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि विकसित भारत का संकल्प देश की युवा पीढ़ी पूरा करेगी। युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने की योजना विद्यार्थियों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्वालियर में बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
जिले में शासकीय व अशासकीय स्कूलों के पात्र 3105 विद्यार्थियों को 7 करोड़ 76 लाख 25 हजार रूपए की राशि उनके खाते में अंतरित की गई है। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही युवक-युवतियाँ अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं। विद्यार्थियों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए। जिन विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है उन सबको बधाई। उन्होंने कहा कि न केवल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि कॉलेज में दाखिल होने के लिये भी जरूरतमंद बच्चों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप लेपटॉप प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें और अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में सहभागी बनें।
पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों के बेहतर जीवन के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में अनेक योजनायें संचालित कर युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप हेतु 25 हजार रूपए की राशि भी प्रदान की जा रही है। सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक और उनके गुरूजन बधाई के पात्र हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा लैपटॉप हेतु 25 – 25 हजार रूपए की राशि उनके खाते में प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से कहा कि दृढ़-संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी किया गया कार्य कभी असफल नहीं होता है। विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करना चाहिए। उन्होंने कहा जिन छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लैपटॉप प्राप्त करने की जो पात्रता प्राप्त की है वे सभी बधाई के पात्र हैं। विद्यार्थी आगे भी उच्च शिक्षा हेतु कड़ी मेहनत कर अपने जीवन को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को मालाएँ पहनाकर उनका सम्मान किया गया एवं शुभकामनायें प्रदान की गईं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छात्र-छात्राओं को वर्चुअली संबोधित किया 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण कार्यक्रम से ग्वालियर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
Please follow and like us:
Pin Share