जिले के 11 दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सौंपे गए लैपटॉप

ग्वालियर 04 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्वालियर जिले के 11 दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों को शुक्रवार को लैपटॉप प्रदान किए गए। जैसे ही इन विद्यार्थियों को लैपटॉप सौंपे गए, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। यह पहल न केवल उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उनकी शैक्षणिक यात्रा को भी सरल और समर्थ बनाएगी।
राज्य शासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी. एन. सिंह ने इन विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।
इन्हे मिले लैपटॉप
जिन विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए, उनमें श्री जितेन्द्र कुशवाह (पुत्र तुलाराम), श्री मनोज (पुत्र मूलचंद्र कोली), श्री राम निबोरिया (पुत्र कालीचरण), श्री ब्रजेश पाल (पुत्र भरोसी पाल), श्री विवेक वर्मा (पुत्र मथुरा प्रसाद), श्री रंजीत (पुत्र विजय यादव), श्री राम सेवक (पुत्र निहाल कुशवाह), श्री विनोद पाल (पुत्र घनश्याम), श्री राजनेश (पुत्र रामजी लाल), श्री जितेन्द्र कुशवाह (पुत्र तुलाराम) और श्री भीकम सिंह (पुत्र महेश) शामिल हैं।
इस सराहनीय प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प सच्चा हो, तो कोई भी बाधा शिक्षा के मार्ग में अवरोध नहीं बन सकती।
Please follow and like us:
Pin Share