मोहर्रम पर संजेरी अलम, चौकियों का निकाला जुलूस

इटावा-हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की याद में चार मोहर्रम संजेरी, अलम, चौकियो का जुलूस मोहल्ला विशनू बाग गाडीपुरा से मोहम्मद जहीर उर्फ पिन्नक की देखरेख में उठाया गया जिसमें शहर के प्रमुख मार्गो से मामा मिल कबीरगंज रामगंज चौराहा कटरा साहब खां दरगाह वारसी शाह कमर उर्दू मोहल्ला नया शहर मोहल्ला नौरंगाबाद कुचा शील चन्द साबित गंज सिंगल वाली मस्जिद बलदेव चौराहा होता हुआ देर रात को अपने मुकाम विशनू बाग पर समाप्त हुआ। संजेरी अलम चौकियों की छठा देखने लायक थी। जुलूस के अगले भाग में अलम ध्वज चल रहे थे, जिसपर ढोल तासों के साथ मातम हो रहा था। बैंड व मैटाडोर पर लाउडस्पीकर द्वारा कैस्टो से हजरत इमाम हुसैन की शहादत और शहीदाने कर्बला का मंजर मातमी धुनों के साथ हो रहा था। संजेरी जुलूस में अकीदतमंद श्रद्धालु या अली, या हुसैन के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जुलूस में भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ गुड्डू मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी, इन्तिजार अहमद खान मोहम्मद रशीद, सौराब, आमीन,
पप्पू, नौशाद, अजीम, समीर, यूनुस, युसूफ, नासिर ,आसिफ, लाडला, गुड्डु खलीफा शमशाद, नौशाद, मुमताज चौधरी आदि लोग शामिल रहे इस दौरान वहां पर आए सभी लोगों का मोहम्मद जुहीर उर्फ पिन्नक ने साफा पहनाकर सभी का स्वागत किया

Please follow and like us:
Pin Share