अकालगंज वार्ड मे चलाया गया सफाई अभियान

इटावा-मोहर्रम के त्यौहार देखते हुऐ नगरपालिका चैयरमैन ज्योति गुप्ता संटू के निर्देशन मे अकालगंज वार्ड मे गोररव नाथ वर्मा की देखरेख मे सफाईकर्मियों को बुलाकर सफाई अभियान चलाया गया वर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम मलेरिया जैसी आदि बीमारियों हो सकती है गालियों को साफ सुथरा रखाना है अभियान मे सफाई नायक शेखर आदि लोग मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share